Ticker

6/recent/ticker-posts

( Natural )Home made Lotion | आप रोजाना लगाएं घर पर बना ये लोशन, ऑयली स्किन बन जाएगी स्मूथ और सॉफ्ट,

( Natural )Home made Lotion | आप रोजाना लगाएं घर पर बना ये लोशन, ऑयली स्किन बन जाएगी स्मूथ और सॉफ्ट,



Best homemade face pack | How can I make a homemade face pack







Which face cream is best for summers in hindi 


Homemade lotion


Best Lotion for Oily Skin |  भाइयों और बहनों अगर आप गर्मियों में ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो आप घर पर ये लोशन बनाकर इस्तेमाल करें. आपकी त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ बन जाएगी. 


इसे  भी पढ़े : Vicco Turmeric Cream Ke Fyade in Hindi



इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल 


गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं, ऐसे में आप चाहें तो इन टिप्स को फॉलो कर स्किन का ख्याल रख सकती हैं।



आप तो जानते ही है कि गर्मियों में त्वचा ज्यादा तैलीय होने लगती है. जिससे कारण पिंपल्स और  ब्लैक हेड्स एयर व्हाइट हेड्स जैसी परेशानिया होने लगती हैं. homemade lotion लेकिन इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करके गर्मियों में भी ऑयली स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाया जा सकता है. बस इसके लिए आपको घर पर बने Home Made लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए.






गर्मियों में ऑयली स्किन कई लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है जिस कारण आप बहुत परेशान होने लगते है। homemade lotion आपको पसंदीदा क्रीम या फिर मेकअप जैसी चीजों को कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है।  क्योंकि तेज धूप या फिर ह्यूमिडिटी में ऑयली स्किन और भी चिपचिपी नजर आने लगती है। चेहरे पर ऑयल जमे होने की वजह से दाने या फिर मुंहासों की समस्या अधिक होती है। homemade lotion  ऐसे में किसी नए प्रोडक्ट के बजाय उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें जो त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल को निकलने से रोके। वहीं आपकी स्किन ऑयली है , तो त्वचा का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं। 





 
Best homemade face pack | How can I make a homemade face pack







तेज धूप में अधिक पसीना आता है ( इससे बचे )




Natural homemade lotion वहीं सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव भी त्वचा पर पड़ सकता है। इसकी वजह से त्वचा से अधिक ऑयल निकलने की संभावना रहती है। दोपहर के वक्त धूप अधिक तेज होती है, ऐसे में आप बाहर निकलने से बचें। वहीं तेज धूप में निकलने से पहले कई लोग बार-बार सन्सक्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इससे त्वचा चिपचिपी हो जाती है। homemade lotion ऐसे में बिना किसी कारण के धूप में न निकलें, अगर आ बाहर जाती हैं तो सनग्लास और स्कार्फ का इस्तेमाल जरूर करें।



स्किन के लिए कौन-सा लोशन बेस्ट है.


Home made Lotion for Oily Skin | आप ऑयली स्किन के लिए  घर पर होममेड लोशन ऐसे बनाये जानिए ( Home Made Lotion )


सामग्री

1.   चम्मच एलोवेरा जेल
4.  चम्मच स्वीट आलमंड तेल
5.  चम्मच गुलाब जल
     आधा चम्मच शहद
4.    चम्मच कॉर्न स्टार्च





आप सबसे पहले एक कटोरी में बादाम का  तेल और गुलाब जल और एलोवेरा जेल और कॉर्न स्टार्च और शहद कटोरी में डाल लें । 

अब आप  उस कटोरी को कम से कम 5 मिटन के लिए माइक्रोवेव में रखकर गर्म कर लें । 

फिर आप 5 मिनट बाद उस कटोरी को माइक्रोवेव से निकाल कर एक ब्लेंडर में ट्रांसफर कर लें फिर । 

आप इस पेस्ट को ब्लेंड करके एक स्मूथ पेस्ट बनाना है और
इसके बाद इस पेस्ट को एक एयर टाइट कंटेनर में रख लें और फिर इसे ठंडा होने दें. 

अब आपके ऑयली skin के लिए हिमे मेड पेस्ट तैयार है 

Home Made Lotion




1 बार-बार चेहरे धोने से छिन सकती है त्वचा की मॉइश्चराइजर ( ड्राई हो जाएगी त्वचा ) 


ऑयली स्किन महिलाएं अपनी त्वचा से एक्सट्रा तेल हटाने के लिए बार-बार फेस वॉश करती हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। रोजाना सिर्फ दो बार ही फेस वॉश किया जाना चाहिए, इससे ज्यादा करने से त्वचा की मॉइश्चराइजर खत्म हो जाएगी। अगर आपको लगता है कि त्वचा धोने की आवश्यकता है, तो फेस वॉश की बजाय नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को वॉश कर लें, इसके अलावा होममेड टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल हटाने के लिए फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें। 
फेस पैक बनाने के लिए सिर्फ नैचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें।



इसे  भी पढ़े : Loss belly fat in hindi



सैलिसिलिक एसिड भी कर सकती हैं ट्राई 


How can I make my face glow instantly











Home Made Lotion : सैलिसिलिक एसिड तेल बनाने वाली ग्लैंड और रोम को एक्सफोलिएट करके काम करता है। यह त्वचा से निकल रहे अत्याधिक तेल की मात्रा को कम करता है। इस इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल से ऑयली स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, मुंहासे जैसी समस्यओं को भी ठीक किया जा सकता है। Home Made Lotion इसके अलावा उन्हीं फेस वॉश और क्रीम का इस्तेमाल करें, जो लाइट हो। आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले ,




अपनी पुरानी आदतों को भी बदल डालें 




आपको सर्दियों में आदत होती है बार-बार मॉइश्चराइजर क्रीम लगाने की, लेकिन गर्मियों में ऐसा नहीं कर सकते  हैं। Home Made Lotion  कोल्ड क्रीम या फिर सीरम की जगह लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप होममेड मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें, यह बिना किसी साइट इफेक्ट के आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाएगा। गर्मियों में किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले यह चेक कर ले कि यह नॉन-कॉमेडोजेनिक और ऑयल फ्री है या नहीं। Home Made Lotion यह आपकी त्वचा के पोर्स को ब्लॉक होने से रोक सकते हैं।




फाउंडेशन न करें 


( Natural )Home made Lotion









गर्मियों में महिलाएं फाउंडेशन के बजाय पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार अधिक पसीना और ऑयल की वजह से चेहरे पर ब्रेकआउट बनने लगते हैं। ( Home Made Lotion ) इसलिए फाउंडेशन या फिर पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल न करें। जितना हो सकें गर्मियों में अपनी त्वचा को बिना मेकअप में रखें, क्योंकि इससे स्किन अधिक ऑयली हो सकती हैं और पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे होने की संभावना रहती है। आप चाहें तो सिर्फ टिंटेड मॉइश्चराइजर, प्लेन कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं। 


 

  Natural Home Made Face Lotion in Hindi 

 



Disclaimer:

हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.




Keywords

 

Oily skin care tips home remedies,

How to stop oily face during the day,

How to prevent oily skin,

How to get rid of oily skin fast,

Home remedies for oily skin and pimples,

Oily skin treatment dermatologist,

Home remedies for oily skin in summer

 

 

 














Post a Comment

0 Comments