Ticker

6/recent/ticker-posts

जापानी महिलाओं के स्किन का राज | Japani Womens Skin Secrets In Hindi

 जापानी महिलाओं के स्किन का राज | Japani Womens Skin Secrets In Hindi




Japani Womens Skin Secrets In Hindi
Japani Womens Skin Secrets In Hindi



जापानी महिलाओं के चिकने गालों का राज


आपने तो देखा होगा जापानी महिलाओं की त्वचा वह चेहरा कितना सुंदर और आकर्षक दिखता है, उनके चेहरे पर कोई दाग दबाव और डार्क सर्कल्स नहीं होता ।


ऐसा बहुत कम होता है कि जापानी महिलाओं के चेहरे पर पिंपल, ब्लैकहेड्स, फाइन लाइंस देखने को मिलता है, जापानी महिलाएं अपने नुस्खों से इन दाग धब्बों को अपने चेहरे से तुरंत गायब कर लेती हैं, आज हम आपको उसी नुस्खे के के बारे बताएंगे जिससे आप भी सुंदर व आकर्षक दिख सके ।






इसे भी पढ़े :- Makeup Foundation face pr apply kese kare



स्किन केयर रेमेडी बनाना सीखे


● जापानी महिलाएं अपने त्वचा को सुंदर बनाने के लिए           सफेद चावल का उपयोग करती है

● सफेद चावल त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है, और       जल्दी से त्वचा पर निखार लाने में सहायता करता है

राइस क्रीम बनाने की प्रक्रिया


● सफेद चावल का क्रीम बनाने के लिए आप किसी बर्तन में       दो चम्मच चावल निकाले

● उसमें एक कप पानी डालें

● फिर उसे धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें

● चावल पूरी तरह से पकने के बाद वह गाडी पेस्ट की तरह       दिखने लगेगा तब अपना गैस बंद कर दें और उसे उतार ले

● उसमें एक या दो चम्मच गुलाब जल डाले और चावल को       चम्मच की सहायता से मिला ले और पेस्ट बनाएं



चावल की क्रीम मैं दूध मिलाने की प्रक्रिया



● चावल की क्रीम को किसी दूसरे बर्तन में डाल ले,
   अब आप दो चम्मच दूध ले और अच्छे से क्रीम में मिलाएं       और अच्छे से मिल जाने के बाद आप इसमें एक चम्मच         ऑलिव ऑयल डालें और मिला ले ।

● अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला है

● इस प्रक्रिया को बताए गए तरीकों से फॉलो करना सभी         चीज को एक साथ मत मिलाना एक-एक कर मिलाना


     
Japani Womens Skin Secrets In Hindi



इसे भी पढ़े :- face se dark circle kese hataye






चावल के क्रीम के फायदे



चावल के क्रीम का जबरदस्त फायदा यह है की यह क्रीम आपके चेहरे के निखार और ग्लो के अलावा यह आपकी त्वचा को अर्ली अंजिंग से बचाती है, आपके त्वचा पर बुढ़ापा होने से रोकती है ।

फाइन लाइंस , रिंकल्स, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दूर हो जाती है, आपकी त्वचा हमेशा झुर्रियां दाग धब्बे और काले घेरे जैसी समस्याएं से आप हमेशा बचे रहेंगे, और आपका चेहरा हमेशा सुंदर और चिकने गालों वाला बना रहेगा ।



Post a Comment

0 Comments