Ticker

6/recent/ticker-posts

baalo ka jadhna kese roke

baalo ka jadhna kese roke



आज के आधुनिक दौर में बालों को क्रेज़ कितना चल रहा है बालों के नए हेयर स्टाइल आ रहे हैं जिसकी वजह से आज हमारे युवा अपने बालों को नए-नए लुक देते है । जिससे लोग उनकी तारीफ करें और आकर्षक लगे । हम तो जानते हैं अच्छी हेयर स्टाइल होने से अच्छी गर्लफ्रेंड भी मिलेगी ।baalo ka jadhna kese roke

यदि किसी युवा के बाल टूटने झड़ने शुरू हो जाए तो वह अपने बालों को लेकर परेशान रहता है और किसी से मिलना पसंद नहीं करते और उसे मानसिक बीमारी का सामना भी करना पड़ता है । इसलिए आज मैं बालों को झड़ने से रोकने का घरेलू उपाय बताऊंगा इसलिए आप मेरे बताए गए तेरे को अपनाएं ।


baalo ka jadhna kese roke
baalo ka jadhna kese roke



बालों का झड़ने का कारण ।


  • आज के समय में बालों का झड़ने का सबसे मुख्य कारण है अधिक चिंता जा किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचना परेशान रहना हर समय ।

  • बाल झड़ने का एक और मुख्य कारण है गर्म पानी से नहाना मतलब आप गर्म पानी से नहीं है लेकिन गर्म पानी से सर मत होइए क्योंकि गर्म पानी से सर्द होने से बालों में जो Natural oil होता है वह ढूंढ कर निकल जाता है जिससे बाल सूख जाता है और चढ़ने शुरू हो जाता है इसलिए आपको हमेशा इसका ध्यान रखना है ।

  • बाल टूटना या झड़ना इसका एक और कारण है कि आज की युवा अपने बालों को बार-बार धोते हैं जो कि नहीं करना चाहिए इससे बाल टूटते हैं ।

  • बाल टूटने का एक और कारण है आज विकसित हुई hair dryer इसे इस्तेमाल करने से हमारे बाल अधिक सूख जाते हैं उनका प्रोटीन खत्म हो जाता है जिससे बाल झड़ने शुरू हो जाता है ।

  • बाल झड़ने का कारण है कि बाजार मिल रही chemical wale shampoo , oil ।

  • बाल झड़ने का एक बड़ा कारण आप खुद हो क्योंकि जब आपके बाल थोड़े थोड़े झड़ते हैं तो आप परेशान हो जाते हैं और उसके बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं जिससे आप के बाल और अधिक झड़ने शुरू हो जाते हैं ।

बालों को झड़ने से कैसे रोके घरेलू उपाय । 

How to stop hair fall 

  • बालो को झरने से रोकने के लिये आपको stress कम करना होगा , आपको अपने परेसानी का अंत करना होगा ।

  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपको हमेशा आंवले का उपयोग करना है आंवले का रस या आंवले का चूर्ण आपको आंवले का सेवन करना ही है तभी बालों को टूटने या चढ़ने से रोका जा सकता है यह बहुत पहले से बालों को झड़ने से रोकने में बहुत उपयोगी रहा है ।

  • Iron के कमी के कारण भी बाल झड़ना शुरू हो जाता है इसलिए आप आयरन ज्यादा मात्रा में लें इसके लिए आपको लाल चना का इस्तेमाल करना है क्योंकि इसमें आयरन ज्यादा मात्रा में होता है

  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपको प्रोटीन लेना है।

  • नारियल का तेल आपको हमेशा रात में अच्छे से अपने सर पर लगा कर सोना है इससे बाल झड़ने बंद हो जाते हैं इसका असर 20 से 25 दिन में आपको पता चल जाएगा आप से लगातार इस्तेमाल करें 

  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपको एक चम्मच मुलेठी पाउडर और एक कप दूध और एक चम्मच के सर इन सभी को मिलाकर उनका मिक्सचर तैयार कर लें और इसे आप रात में सोने से पहले लगाएं अपने बालों पर जहां से बाल टूटते झड़ रहा है इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करना है ।

  • अंडा और जैतून का तेल लेना है और अंडे के सफेद हिस्से को जैतून के तेल में मिला लेना है और अपने बालों पर लगा लेना है बाद में 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है ।

baalo ka jadhna kese roke
baalo ka jadhna kese roke



  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए हिना को सरसों के तेल में मिलाकर बालों में लगाएं या बालों को मजबूत और झड़ने से रोकता है।

  • दही के प्रयोग से बालों का झड़ना खत्म हो जाता है दही को अपने बालों में लगा ले और 20 मिनट बाद धोने आप इसको हफ्ते में दो बार करें धीरे-धीरे इसका असर आपको पता चल जाएगा ।

  • आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं एलोवेरा के डाल से गुर्दे को आसानी से निकाल ले और अपने बालों को गूदे से रगड़े या मसाज करें इससे 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें इसे हफ्ते में तीन बार करें इससे बाल झड़ने और टूटने बंद हो जाएंगे

  • अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपको बाजार में मिल रही सभी शैंपू और तेल का इस्तेमाल करना बंद करना होगा क्योंकि मैं केमिकल होता है ।

  • दोस्तों अगर आप इन बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करें तो आपके बाल झड़ने और टूटने बंद हो जाएंगे

आपको कुछ भी पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं



Post a Comment

0 Comments