Ticker

6/recent/ticker-posts

How to apply makeup Foundation on face | how apply liquid foundation

 How to apply makeup Foundation on face | how apply liquid foundation




अधिक उम्र वाली महिलाएं दिखेगी खूबसूरत अपना यह टिप्स मैच्योर त्वचा पर फाउंडेशन एप्लीकेशन के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी है ।


     
How to apply makeup Foundation on face,Makeup tutorial applying Foundation


 Also Read : Skin Care Tips 


How to apply makeup Foundation on face



बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की खूबसूरती धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। जिसके कारण महिलाएं चिंतित हो जाती है। ऐसे में तो खूबसूरत दिखने के लिए वह क्या-क्या नहीं करते इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि मेकअप फाउंडेशन लगाते समय क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए ।


महिलाएं अपने चेहरे पर मेकअप करने के लिए फाउंडेशन का उपयोग करती है। ताकि उनकी त्वचा खूबसूरत दिखें लेकिन मेकअप का फाउंडेशन को सही से लगाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि फाउंडेशन सही से लगा हो तो स्किन पर पैचेस आदी नजर नहीं आते।




Makeup tutorial applying Foundation



इसका ध्यान आप हमेशा रखे की जब आप अमूमन फाउंडेशन लगाते हो तब सिर्फ आपको अपने स्किन या स्किन टाइप का ही ख्याल नहीं रखना है । बल्कि अपनी बढ़ती उम्र का भी ध्यान रखना चाहिए ।




अमूमन जो होता है। यह यह मैच्योर स्त्री के स्किन पर रिंकल्स वह फाइन लाइंस ज्यादा होती है। इसलिए यह आवश्यक है ।कि फाउंडेशन को ठीक प्रकार से नहीं लगाया गया हो तो इस कारण लाइंस के बीच में फाउंडेशन रह जाता है । जिसके कारण स्किन पर पेची नजर आता है ।




बढ़ती उम्र के साथ आवश्यक है ।  कि आप अपनी त्वचा को साफ रखें और उसे mohit चुरा इधर करें यह आवश्यक है यह तो त्वचा को  ड्राई, रूखी, सूखी होने से बचाता है । इस तरह फाउंडेशन चेहरे पर अच्छे से लग जाता है। और चेहरा खूबसूरत दिखाई देता है ।



Makeup Tips Applying Foundation

प्राइमर का उपयोग करे



प्राइमर फाउंडेशन को लंबे समय तक बनाए रखता है । और आपको बेहतरीन सुपर स्मूथ फिनिश भी देता है । इतना ही नहीं यह चेहरे से ब्लैमिशेस और डार्क स्पोर्ट्स को भी गायब कर देता है । प्राइमर अप्लाई करने का फायदा यह है । कि आपको ज्यादा फाउंडेशन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी इसलिए आप इसका हमेशा ध्यान रखें कि फाउंडेशन एप्लीकेशन से पहले प्राइमरी का उपयोग करना है ।


     
How to apply makeup Foundation on face







चुने हाई डेटिंग


बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की त्वचा रूखी व सुखी होना शुरू हो जाती है । यदि आप चाहते हैं।  कि आपकी त्वचा बढ़ती उम्र के साथ रूखी , सुखी ना हो तो आप लिक्विड या क्रीमी फाउंडेशन का उपयोग करें लिक्विड यह जो होता है । वह आपको लाइट से मीडियम कवरेज देता है।  जो कि चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है । और क्रीमी फाउंडेशन पूरी तरह से कवरेज देता है। इस तरह आप किसी भी प्रकार के हाइड्रेटिंग फार्मूला को अपना सकते हैं । ऐसा करने के बाद आप इस फोन की सहायता से ब्लेड करे ।



शेड पर फोटो 



कई व्यक्तियों का कहना है । कि फाऊंडेशन शेड स्किन टोन से ही मैचिंग फाउंडेशन शेड त्वचा पर लगाना चाहिए । लेकिन ऐसा करना मेच्योर व्यक्तियों पर लागू नहीं होता । क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पेल होना शुरू हो जाती है । इसलिए आप इसका ध्यान रखे कि आपको अपने फाउंडेशन में हल्का वारमशेड अवश्य मिलाना है। इस तरह आपको एक पर्फेक्ट बेस मिलने में सहायता मिलेगी ।



Makeup Brush To Apply Foundation




बढ़ती उम्र में फाउंडेशन लगाते समय सोफ्ट ब्रिसल्ट बफर 
बरस का उपयोग करना चाहिए । क्योंकि यह चेहरे पर स्मूथली लगाने में सहायता करता है । इतना ही नहीं यह फाइन लाइंस और रिंकल्स को भी हल्का कर देता है । इससे चेहरे पर ज्यादा पता नहीं चलता और आप की बढ़ती उम्र के साथ आप हमेशा खूबसूरत देखेंगे





आप बताए गए सभी टिप्स को अपनाएं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप ही से शेयर कीजिए ।






Post a Comment

0 Comments