New Corona Virus Ke Lakshan in Hindi | नया कोरोना वायरस के लक्षण
देश में एक कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त हुआ नहीं और फिर से कोरोना वायरस ने एक खतरनाक रूप धारण कर वापस आया है , नया वाला करोना वायरस इतना खतरनाक है, और तीव्र गति से फेल रहा है, इस कोरोना वायरस ( Covid 19 ) के लक्ष्ण जल्दी से पता तक नहीं चलते जैसे पुराने कोरोना वायरस के लक्ष्ण से खांसी , बुखार, नाक से पानी आना इनसे पता चल जाता था, कि व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव है, लेकिन इस कोरोना वायरस ( Corona virus ) के लक्ष्ण जल्दी से पता नहीं चलता ।
New Corona Virus Ke Lakshan
इस कोरोनावा वारस के लक्ष्ण इतने खतरनाक है, कि व्यक्ति नए कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने पर पता नहीं चलता इसका पता तब चलता है, इस कोरोना वायरस का आसर लंग पर होता है, जो कि को पूरी तरह से खराब कर देता है, तब इस नए कोरोना वायरस के बारे में पता चलता है,
New Corona Virus Ke Lakshan
नया कोरोना वायरस का लक्षण जैसे पेट में दर्द, उल्टी व दस्त ,घबराहट ,सर्दी जुकाम आदि शामिल है, करोना से ग्रसित व्यक्ति को बदन दर्द, गैस, भूख ना लगना , मांसपेशियों में अकड़न जैसे लक्षण भी पाए गए हैं ,
कोरोना वायरस से कैसे बचें
इन सभी को देखते हुए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है , घर से बाहर ना निकले लोके डाउन का संपूर्ण पालन करें, डिस्टेंस बनाए रखें।
New Covid Symptoms
क्योंकि यह नया कोरोना वायरस भयंकर रूप ले रहा है मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
पेट में गैस नया कोरोना वायरस का लक्षण
नया कोरोना वायरस और इसके लक्षण है, बुखार , पेट में दर्द उल्टी व दस्त , घबराहट, सर्दी, जुखाम गैस भूख ना लगना सम्मिलित है ।
पेट में गैस बनना आम बात है , लेकिन इसमें कोरोना वायरस के लक्षण में पेट में गैस बनना शामिल है , जिसके कारण इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि डॉक्टर के अनुसार पेट में दर्द, अपच, उल्टी इनकी शिकायत तेजी से बढ़ रही है, इस नए कोरोना वायरस का असर लंग पर होता है , जो कि बहुत खतरनाक है , इसलिए आप जितना ज्यादा हो सके सावधानी बरतें।
कोरोनावायरस के केस इतने बढ़ रहे हैं , कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, और इसी कारण सभी अस्पताल पूरी तरह से फुल हो चुका है, मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा है, इतना ही नहीं ऐसी ही स्थिति ऑक्सीजन सिलेंडर को भी लेकर बढ़ रही है, इन सभी को देखते हुए और आप इसमें वायरस से संक्रमित ना हो इसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने आसपास हमेशा साफ सफाई रखें आप हमेशा हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box