Ticker

6/recent/ticker-posts

hand sanitizer ke nuksan

 hand sanitizer ke nuksan


hand sanitizer ke nuksan
hand sanitizer ke nuksan



बार-बार हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल से नुकसान



हम सभी जानते हैं, कि कोरोना वायरस एक ऐसी भयंकर बीमारी है, जिसकी वजह से लाखों लोगों की जानें गई है,  ( hand sanitizer ke nuksan )  और अभी तक इस वायरस के कारण मोतो की संख्या बढ़ती जा रही है, फिर भी लोग कैसे भी करके इस वायरस से बचने के लिए सावधानी और सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहे ।

इसी समय लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए साबुन के स्थान पर हैंड सैनिटाइजर का उपयोग अधिक कर रहे हैं. और हम जानते हैं ( hand sanitizer ke nuksan ) कि कोई भी चीज हद से ज्यादा इस्तेमाल करने से उसका उल्टा असर होता है, फिर भी लोग इस वायरस से बचने के लिए  और  उन्हें इस वायरस का शिकार ना बनना पड़े इसलिए वह हैंड सैनिटाइजर का ज्यादा अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक या नुकसानदेह साबित हो सकता है, 


साबुन की तरह  सैनिटाइजर भी हमारे हाथों से बैक्टीरिया कीटाणुओं को हाथ से निकाल कर साफ कर देता है, और साथ ही उसमें भीनी सी महक छोड़ जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी व्यक्ति है, जो हैंड सैनिटाइजर को बार बार इस्तेमाल करते हैं ताकि बैक्टीरिया या कीटाणु उनके हाथों से साफ हो जाए पर हैंड सैनिटाइजर को बार बार बार इस्तेमाल करने वाले जान ले कि इसका हमारे सेहत कि इसका हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ता है, अब हैंड सेनीटाइजर का नुकसान जानते हैं ,




हैंड सैनिटाइजर के नुकसान


1. आपने देखा होगा कि हैंड सेनीटाइजर को हाथ में लगाते ही को हाथ में लगाते ही हाथ की स्किन या तो आजा उसे तुरंत सोख लेती है, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हैंड सैनिटाइजर में ट्राईक्लोसान नामक एक केमिकल होता है, इसलिए ज्यादा हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने से यह ट्राईक्लोसान नामक केमिकल आपकी त्वचा से होते हुए रक्त में घुल मिल जाता है, और यह केमिकल रक्त से मिलने के बाद यह आपकी मांसपेशियों के ऑर्डिनेशन को बहुत नुकसान पहुंचाता है,

2 हैंड सैनिटाइजर में कुछ और विषैले तत्व और बेजल्कोनियम क्लोराइड होता है, जो हमारे हाथ से कीटाणुओं और बैक्टीरिया को बाहर निकाल कर हाथों को सुरक्षित और साफ करता है, लेकिन यह विषैले तत्व हमारी त्वचा के लिए काफी खतरनाक है इससे हमारे त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है,

3     हाथों से खुशबू आए इसलिए सैनिटाइजर में खुशबू लाने के लिए उसमें फेथलेट्स नामक रसायन का उपयोग किया जाता है, ओरिजिन सैनिटाइजर में इस रसायन की मात्रा ज्यादा में इस रसायन की मात्रा ज्यादा होती है, वह हमारे लिए बहुत अधिक नुकसान दायक होता है और जो सैनिटाइजर अधिक खुशबू वाले होते हैं, वह लीवर लीवर किडनी फेफड़े और प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है,

4    यह तो हम सभी जानते हैं, कि हैंड सेनीटाइजर में एल्कोहल एल्कोहल में एल्कोहल एल्कोहल के मिले होने के कारण यह बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं विशेषकर जब  बच्चे  ऐसी गलतियां नादानी से निकल ले 

5   सैनिटाइजर के अधिक उपयोग से आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है 
hand sanitizer ke nuksan
hand sanitizer ke nuksan



6    कई रिसर्च से पता चला है, कि इस के ज्यादा इस्तेमाल ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की इम्यूनिटी भी घट जाती है, 

और पढ़े 









Post a Comment

0 Comments