Ticker

6/recent/ticker-posts

खुजली के लक्ष्र्ण , कारण और इलाज हिंदी

खुजली के लक्ष्र्ण , कारण और इलाज हिंदी 


itching on scalp

itching on scalp

itching on scalp




सिर में खुजली होना आज का आम समस्या बन गया है. सिर में खुजली होने के कारण हम किसी काम को ठीक प्रकार से नहीं कर पाते, जिसकी वजह  हमारा उस काम में मन नहीं लगता,  सिर में खुजली होने का कारण है. ठीक प्रकार से सफाई ना होना dandruff  या  infaction  के कारण हो सकता है. या फिर बालों की जड़ों में रुखे  पन का इलाज सही से ना हुआ हो,  तो ऐसे में खुजली का सामना करना पड़ सकता है, खासकर सिर में खुजली होना बरसात के मौसम में और अधिक बढ़ जाता है , itching on scalp और यदि डैंड्रफ का सही से उपचार ना हुआ हो तो माइक्रो बीएल इंफेक्शन भी हो सकता है,

अगर इसका इलाज  itching on scalp  नहीं किया तो यह समस्या बहुत अधिक बढ़ जाएगा, इसलिए हम आपको बताएंगे कि इस खुजली को कैसे रोके  How to stop itching  सिर्फ घरों में उपलब्ध जड़ी बूटियों से ताकि हमारे बाल पहले की तरह साफ और एक अच्छा लुक आ जाए, 


ये पढ़े      सर्दियों में त्वचा की देखभाल केसे करे 


खुजली के कारण  Cause itching

आज के इस नए दौर में सिर में खुजली के कारण है,  प्रदूषण और नए प्रोडक्ट जो केमिकल युक्त होते हैं , खासकर हेयर ड्रायर के उपयोग से यह हमारे वालों के प्रोटीन को नष्ट कर देता है,  itching on scalp और जिससे बाल सूख जाते हैं,  और सिर खुजलाने लगता है, सिर अधिक खुजलाने कारण सिर की त्वचा पर  लाल पपड़ी Red crust  हो सकती है,  और यदि सिर की खुजली के साथ सिर पर सफेद पपड़ी White crust  दिखाई देता है, तो आपको जल्द से जल्द इस रूसी को रोकने  itching on scalp  का उपचार करना होगा,


ये भी पढ़े  विको ट्र्मेरिक के फायदे 


सिर में खुजली  itching on scalp  किसी भी प्रकार से हो सकता है,  जैसे बालों का भी गंदा होना, रूसी होने पर और प्रदूषण के कारण और सिर की त्वचा रूखी होने के कारण क्योंकि इससे बालों में रूसी  how to stop dandruff  की संभावना बढ़ जाती है,


आम कारण सिर में खुजली का


सिर में खुजली आमतौर पर रूसी और जू  के कारण होती है, और सिर में खुजली मौसम के बदलाव के कारण भी हो सकता है, 


बालो का झड़ना केसे रोके 


सिर साफ ना होना

अधिकतर देखा गया है,  कि सिर के गंदे होने के कारण सिर में रूसी  dandruff  उत्पन्न होता है, गंदा सिर होने से यह यीस्ट और फंगस का कारण बन सकता है,  यह रोगों की उत्पत्ति कर सकता है, ऐसा होने से कोशिका मृत हो जाएंगे जिससे रूसी की समस्या शुरू हो सकती है, 


पसीना


सिर में खुजली  itching on scalp  का एक और कारण है,  सिर पर पसीना आना,


चेहरे के दाग धब्बो को हटाये 


अनुचित खानपान


अधिक तनाव और खानपान की गड़बड़ी के कारण भी खुजली हो सकती है,  इसलिए ज्यादा तनाव ना ले,

 

खुजली से बचाव कैसे करें   How to prevent itching


डैंड्रफ से कैसे बचे


नींबू : नींबू इसलिए क्योंकि इसमें होते हैं,  सिट्रिक एसिड जो हमारी त्वचा की सफाई करता है,  नींबू सिर पर होने वाले खुजली itching on scalp  को रोकने में बहुत उपयोगी है, इसके लिए आपको पहले नींबू के रस को अपनी त्वचा पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ देना है, और फिर साफ पानी से धो लेना है, आप देखेंगे कि आपको बहुत राहत मिल गया है,  How to prevent itching


बालों को गर्म पानी से ना धोए   Do not wash hair with warm water


सर्दियों में पानी ठंडा होने के कारण आप गर्म पानी से बाल धोना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से बाल डिहाइड्रेट हो जाते हैं जिसके कारण scalp ड्राई हो जाती है, और इसी के साथ रूसी dandruff  की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आप इसका ध्यान हमेशा रखें कि नहाते समय आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें , अधिक गर्म पानी का नहीं ऐसा करने से यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी, 


एलोवेरा


एलोवेरा सदियों से जड़ी बूटियों के रूप में काम आता है,  जो कि गुणों से भरपूर है, एलोवेरा हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है, यह हमारे बालों की सुंदरता बढ़ाता है, और उन्हें मजबूत करता है , साथ ही बालों को डैंड्रफ से भी मुक्त करता है, इसके लिए आपको एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में मसाज करना है, और कुछ समय बाद शैंपू या साफ पानी से धो लेना है, इससे सिर में हो रही खुजली से निजात  Relieve itching  पाया जा सकता है,


बालों में तेल लगाएं


सिर में हो रहे खुजली का एक और आम कारण है,  बालों में ठीक प्रकार से दिल ना लगाना क्या ठीक प्रकार से मसाज ना करना तेलों से कैसे ही हमारे बालों को पोषण मिलता है, और बाल मजबूत होते हैं, आप जैतून का तेल या बादाम के तेल से मालिश करें ऐसा आप कुछ दिनों तक करेंगे, तो आप खुजली की Relieve of itching समस्या से राहत पा लेंगे और आप देखेंगे कि बाल में एक नया लुक कहा गया है,


बदलते मौसम


सिर में डैंड्रफ dandruff   होने का एक और कारण है,  सूरज की किरणें यह सीडी हमारे सिर पर पड़ती है, जिससे सिर में तेल का भाव बढ़ सकता है, जिससे सिर में रूसी Incearse dandruff   की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए आप सूरज के किरणों से बचें ज्यादा खराब मौसम के संपर्क से बचने का प्रयास करें,


नारियल तेल और कपूर


नारियल तेल और कपूर हमारे बालों के लिए बहुत लाभदायक है, यह हमारे बालों के मोजूद डैंड्रफ  prevent to dandruff  को नष्ट कर देता है,  इसके लिए आप नारियल तेल और कपूर का मिश्रण तैयार कर लें,  इससे सिर की त्वचा की मालिश करें सिर में मौजूद जू और सिर में हो रहे खुजली का अंत हो जाएगा और इसके प्रयोग से इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है, 


नीम के फायदे  benefits of neem


नीम हमारे बालों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है,  क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरिया और एंटीफंगल की गुण मौजूद होते हैं, जो हमारे बालों को सुरक्षित रखने में उपयुक्त है  इसका   benefits of neem   इसका उपयोग स्कैल्प  क्लीनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और सिर में हो रहे खुजली डैंड्रफ की समस्या से पीड़ित है, तो आप नीम की पत्तियों को उबाल  ले और उस पानी से अपने बालों को अच्छे से धौए फिर साफ़  पानी से बालों को धो ले या फिर आप इनकी पत्तियों को उबालकर उसमें शहद मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले फिर उसे बालों में लगाएं जिससे रूसी की समस्या से निजात पाया जा सकता है और सुंदरता भी बढ़ती है. 


ट्री ट्री ऑयल


यह हमारे बालों के लिए अत्यंत लाभदायक होता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो हमारे बालों में मौजूद खुजली को नष्ट कर देता है और इस तेल के उपयोग से बालों की जड़ों की नमी बनी रहती है,


Tea Tree Oil





Image Crdeit Amazon



Post a Comment

0 Comments