gora kese dikhe hindi
इसका कोई मुकाबला नहीं है कि आज के आधुनिक दौर में सभी लोग खूबसूरत ( gora kese dikhe hindi ) देखना चाहते हैं. दुनिया में हर कोई चाहता है , कि वह सबसे खूबसूरत हो लेकिन आज के आधुनिक जीवन में खूबसूरती गायब होती जा रही है, ऐसे में वह अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए कई तरह के केमिकल पदार्थ या नुस्खे लगाते हैं, इन सभी चक्कर में वह अपने बची हुई खूबसूरती भी खत्म कर देते हैं , इसलिए आज आधुनिक जीवन में भी अपने आप को नुकसान पहुंचाए बिना अपने घरेलू नुस्खे को आजमाया जाए इससे हमारे खूबसूरती निखकर सामने आती है इस आधुनिक जीवन में हमने सोचा की रंगत को निखारने के उपाय बताए हैं जिसमें आप आसानी से घर में या कहीं भी बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं ,gora kese dikhe hindi
how to look beautiful naturally
Health tips
● त्वचा की रंगत निखारने के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय.
● त्वचा की रंगत निखारने के लिए क्या खाएं और किस-किस चीज से सावधानी बर्ते.
● गोरे होने के सबसे बेहतरीन उपाय.
1 ) नीम्बू का सही उपयोग
ताजा नींबू का रस
नींबू के रस को बनाने और लगाने का सरल तरीका ।
• ताजा नींबू के रस को चेहरे पर लगाना है
• नींबू के रस को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें
• ठंडे पानी से धो लें ।
■ नींबू के क्या फायदे हैं
नींबू त्वचा की रंगत निखारने का सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है क्योंकि इसमें ब्लीचिंग के गुण होते हैं यह त्वचा के दाग धब्बों को कम करने, त्वचा को साफ करता है ब्लकि चेहरे को खूबसूरत बनाता है ।
■ नींबू का उपयोग करते वक्त किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ।
जब आप नींबू को चेहरे पर लगाए हो तब धूप में ना निकलाना क्योंकि इसे अपनी त्वचा में जलन व खुजली जैसी समस्या हो सकती है ।
■ हल्दी how to look beautiful everyday
आवश्यक सामग्री
• हल्दी पाउडर
• नींबू का रस
हल्दी और नींबू के रस को बनाने का तरीका और लगाने की विधि
● हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर फेस पैक बना ले अब इसे अपने चेहरे पर लगा ले और 20 मिनट के लिए सूखने दें फिर पानी से धो लें.
![]() |
gora kese dikhe hindi |
हल्दी के फायदे
हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं, स्कॉर्पियो कई सदियों से हो रहा है, हल्दी में कई बीमारियों को ठीक करने वाले औषधीय गुण होते हैं इसलिए आज की आधुनिक दुनिया में अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए हल्दी घरेलू उपाय में से एक सबसे बेहतरीन नुस्खा है, यह त्वचा पर मौजूद मुक्कड़ को साफ करके हमारे त्वचा को सुंदर बनाती है ।
■ ग्रीन टी
आवश्यक वस्तुएं
• ग्रीन टी के दो बैग
• एक चम्मच नींबू का रस
• एक चम्मच शहद
ग्रीन टी बैग को काटकर उसमें से पाउडर निकाल ले अब इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर तैयार कर लें इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें फिर पानी से अपने चेहरे को धो लें ।
● ग्रीन टी के फायदे
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है जो हमारी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाता है या सूरत से आने वाली किरणों से बचाती है तब त्वचा की रंगत अपने आप दिखने लगती है ।
=> अन्य बातें
अपने चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए आप दिन में कम से कम 3 या 4 बार अपने चेहरे को पानी से धो लें इससे चेहरे की रंगत बिखरने लगती है । आप अपने चेहरे पर साबुन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box