Ticker

6/recent/ticker-posts

chehre ke Kimple Daag or kil Muhase ka Gharelu Upchar

 chehre ke Kimple Daag or kil Muhase ka Gharelu Upchar7


chehre se daag hatane ke tips.

आज के इस आधुनिक दौर में चेहरे पर पिंपल निकलना यह सामान्य सी बात हो गई है , चेहरे पर पिम्पल सिर्फ हमारी लुक्स को ही नही हमारी सुंदरता को बिगड़ता है,  बल्कि हमें चिंतित भी कर देता है , चेहरे से  पिंपल को कैसे हटाए जिनकी स्किन ऑयली होती है, उनके चेहरे पर पिंपल की परेशानी ज्यादा होती है, और अगर हमें अचानक से पता चले कि कि शादी  का इनविटेशन आया है , और हमें उस शादी में जाना है, तो हम अपने चेहरे से पिंपल और उस दाग को हटाने के लिए क्या-क्या नहीं करते इसलिए आज हम आपको पिंपल या दाग धब्बा को कैसे हटाना है,  उसके लिए आपको हमारे बताए गए घरेलू तरीकों को अपनाना है , और आपका पिंपल 2 दिन में गायब हो जाएगा आइए आप जानते जानते हैं की चेहरे से पिंपल कैसे हटाए । chehre se daag hatane ke tips.

chehre ke pimple daag or kil muhase ka gharelu upchar
chehre ke pimple daag or kil muhase ka gharelu upchar



 सबसे पहले हम  इस लेख में में बताएंगे कि  पिंपल या मुंहासा होने का क्या कारण है।



chehre ke daag dhabbe hatane ke gharelu upay.



Chere पर पिंपल होने का सबसे बड़ा और सटीक कारण है, आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त क्रीम कॉस्मेटिक यह सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं ,और और लड़कियां या महिलाएं मेकअप करने पर उसमें मौजूद chemical को सही  ढंग से चेहरे से साफ नहीं , करते इस वजह से चेहरे पर पिंपल हो जाता है ।



खान पान  :- चेहरे पर पिंपल होने का एक और कारण है आज के समय में मिलने वाला वेरी फास्ट फूड फूड जिसे आप बड़े चाव से खाते हैं जैसे बर्गर पिज़्ज़ा चाऊमीन इत्यादि ऐसे हैं आपको पता नहीं होता कि ओन्ली खाना खाने से चेहरे पर पिंपल हो जाता है और इसी वजह से आपको मुंहासा का सामना करना पड़ता है



अनुवांशिक :-  चेहरे पर पिंपल होना अनुवांशिक का कारण भी हो सकता है यदि आपके परिवार में माता-पिता में से किसी को पिंपल हुआ है तो आपके चेहरे पर से पिंपल हो सकता है ।

शरीर में होने वाले हार्मोन बदलाव के कारण 


जब हमारे उम्र समय के साथ बढ़ती है तो हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं उनमें से है एक हार्मोन जिसके कारण चेहरे पर पिंपल हो जाता है उन महिलाओं को पेश कर जो हम गर्भावस्था ,रजोनिवृत्ति ,मासिक धर्म के समय शरीर में हार्मोन बदला की वजह से चेहरे पर पिंपल हो सकता है ।



अधिक चिंता  :-  चेहरे पर पिंपल निकालने का एक और कारण है हमारा अधिक चिंता में होना हमारी चिंता करने से शरीर में बदलाव होता है जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल हो सकता है इसलिए चिंता नहीं करना है। 



पानी की कमी  :-   हमारे शरीर में पानी की कमी होने से जो हार्मोन होता है वह शरीर में ठीक प्रकार से भूल नहीं पाता और शरीर में हार्मोन का सही से वितरण नहीं होता जिस से पिंपल होता है। ।


  चेहरे से पिंपल कैसे हटाए | chehre se pimple kese hataye


चेहरे से पिंपल हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें क्योंकि नींबू में विटामिन सी के साथ-साथ सिट्रिक अम्ल पाया जाता है, नींबू के प्रयोग से हमारे चेहरे के दाग धब्बे पिंपल आसानी से छूट जाता है,


 नींबू का इस्तेमाल कैसे करें . chehre se pimple kese hataye


नींबू के रस में शहद मिलाकर एक नींबू और शहद का मिश्रण तैयार कर लें और उस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं जहां पिंपल का दाग धब्बा है और 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें यदि आपके चेहरे पर जलन व खुजली खुजली होती है तो आप तुरंत चेहरे को साफ कर ले। 


हल्दी  :-  हल्दी ना सिर्फ हमारे चेहरे पर मौजूद दाग धब्बा को साफ करता है बल्कि यह हमारे कई बीमारियों का भी सफाया करता है क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्टीरिया एंटीफंगल और एंटी ऑक्सीडेंट ऐसे तत्व भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है चेहरे से पिंपल को हटाने के लिए आप एक चम्मच हल्दी पाउडर में दूध और थोड़ा सा गुलाब जल के साथ मिलाकर एक मिश्रण या पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें और यदि आपके चेहरे पर जलन खुजली ऐसा कुछ होता है तो आप अपने चेहरे को तुरंत धोले ।




 एलोवेरा :-  एलोवेरा यह कहीं भी आसानी से मिल जाता है चेहरे से पिंपल या दाग धब्बों को हटाने का सबसे बेहतरीन उपाय है एलोवेरा का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल के दाग धब्बों दाग धब्बों पर एलोवेरा के गूदे को अच्छे से लगाएं और  चेहरा सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। ।




ग्रीन टी :-  चेहरे से पिंपल हटाने का एक और बेहतरीन उपाय है ग्रीन टी ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनॉल पिंपल्स को हटाने  का सबसे बढ़िया काम करता है ग्रीन टी में उपलब्ध पॉलिफिनॉल्स सीबम हमारे शरीर से निकलने वाले तेली के स्त्राव को कम करता है जिससे चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों का अंत धब्बों का अंत होता है। । 

chehre ke pimple daag or kil muhase ka gharelu upchar
chehre ke pimple daag or kil muhase ka gharelu upchar







दालचीनी  ओर शहद  :-  ऐसा माना जाता है कि दालचीनी और शहद के प्रयोग से चेहरे पर मौजूद पिंपल का सफाया किया जा सकता है क्योंकि इन दोनों में एंटी बैक्टीरिया के गुण पाए जाते हैं और उनके उपयोग से चेहरे पर मौजूद पिंपल और दाग धब्बों को साफ किया जा सकता है । 




दालचीनी और शहद का उपयोग कैसे करें
इसके लिए तीन चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का मिश्रण या पेस्ट तैयार कर लें पेस्ट तैयार कर लें और दालचीनी और शहद के मिश्रण को पिंपल या उस जगदंबा पर लगाए पर लगाए जगदंबा पर लगाए पर लगाए पूरे रात अपने चेहरे पर लगे रहने दे यदि आपके चेहरे पर खुजली या चेहरे पर खुजली या जलन होता है तो आप चेहरे को तुरंत होले सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें ऐसा आपको 14 दिन तक करना है। ।





लहसुन। :-  लहसुन कोई भी चेहरे पर मौजूद पिंपल और दाग धब्बे का बेहतरीन उपचार माना जाता है यह सदियों से उपयोग किया जाने वाला घरेलू उपचार है इसके लिए आपको लहसुन की 34 कलियां ले कलियां ले और उन्हें अच्छे से पीसकर और पानी डालकर एक मिश्रण या पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर मौजूद पिंपल और दाग धब्बों पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें यदि आपके चेहरे पर कोई जलन खुजली होती है तुरंत चेहरा धो लें लें  ।





नीम का उपयोग  :-  चेहरे से पिंपल और दाग धब्बों को हटाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने पिंपल या दाग धब्बे वाले जगह पर लगाए वाले जगह पर लगाए दाग धब्बे वाले जगह पर लगाए वाले जगह पर लगाए और कुछ घंटे बाद धो लें ऐसा ऐसा आपको कुछ दिन तक करना है इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बा साफ हो जाएगा ।





टूथपेस्ट  :-  चेहरे से पिंपल और दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए टूथपेस्ट बढ़िया उपाय है इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि वह टूथपेस्ट सफेद होना चाहिए और जेल वाला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए आपको सफेद वाला टूथपेस्ट का ही उपयोग करना है सफेद दो इसको अपने दाग धब्बे वाले जगह पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें ऐसा आपको कुछ दिनों तक कर रहा है फिर टूथपेस्ट का जादू देखेगा आपका पिंपल या दाग धब्बा गायब हो जाएगा। ।  chehre ke pimple daag or kil muhase ka gharelu upchar


Post a Comment

0 Comments